दिल्ली : यासीन मलिक के सुप्रीम कोर्ट में पेशी मामले में तिहाड़ जेल के 4 अधिकारी सस्पेंड

नई दिल्ली : में उम्रकैद की सजा काट रहे जेकेएलएफ प्रमुख मामले में जेल प्रशासन ने ऐक्शन लिया है। जेल प्रशासन की तरफ से चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले यासीन मलिक के शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने से सनसनी मच गई थी। इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की काफी आलोचना होने लगी थी। दिल्ली कारागार विभाग ने शुक्रवार को इसे ‘पहली नजर में कुछ अधिकारियों की लापरवाही’ का मामला बताया था।आधिकारिक बयान के अनुसार, उपमहानिरीक्षक (कारागार-मुख्यालय) राजीव सिंह लापरवाही का पता लगाने और गलती करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के लिए जांच करने की बात कही गई थी। साथ तीन दिन के भीतर महानिदेशक (कारागार) को रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई थी।