मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जनवरी महीने के दूसरे हफ्तें में प्रवासी भारतीय सम्मेलन व इनवेस्टर समिट होना है. उसको देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ,नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन कई तरह की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए तकरीबन 3000 से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. ऐसे में उन्हें किसी तरह की कोई रहने में तकलीफ ना हो. इसके लिए इंदौर के तकरीबन 37 से ज्यादा होटल जिसमें छोटी और बड़ी होटल शामिल है. उन्हें बुक किया गया है. साथ ही पेइंग गेस्ट सिस्टम के तहत भी व्यवस्था इंदौर विकास प्राधिकरण ने व्यवस्था की हुई है.
वहीं, इंदौर पुलिस विभाग के द्वारा स्पेशल तकनीक के तहत आने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था को संभाला जाएगा. साथ ही इंदौर के बिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में जहां पर कार्यक्रम होना है, वहां से इंदौर एयरपोर्ट तक तकरीबन 200 सीसीटीवी कैमरों से वीआईपी की सुरक्षा को लेकर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही जिस जगह पर कार्यक्रम होना है, वहां पर विशेष तकनीक का प्रयोग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को संभाला जाएगा.
शहर में ड्र्रोन के जरिए सुरक्षा पर रखी जाएगी नजर
इसके साथ ही 3 ड्रोन के जरिए सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. इसी के साथ आने वाले वीआईपी यदि शहर के विभिन्न जगहों पर घूमेंगे खासतौर पर इंदौर के राजवाड़ा ,सर्राफा चौपाटी में तो यहां पर उनको किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके लिए इंदौर पुलिस ने काफी व्यवस्था की हुई है. यहां पर पुलिस के हेल्पिंग केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही वीआईपी की मदद के साथ ही संदिग्धों पर गोपनीय नजर रखने के लिए पुलिस के सिविल ड्रेस में खुफिया जवान एक्टिव रहेंगे.
50 छात्र 9 से ज्यादा भाषा में कर सकेंगे बात
विशेष व्यवस्था के तहत वीआईपी जोकि देश के साथ ही विदेशों से आ रहे हैं, उनकी भाषा को देखते हुए यहां पर सेज यूनिवर्सिटी से पुलिस इंटर्नशिप के लगभग 50 स्टूडेंट्स इन सहायता केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे. यह स्टूडेंट देश के विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं. ऐसे में वो हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, तमिल ,कन्नड़ ,तेलुगू ,मारवाड़ी आदि 9 से ज्यादा भाषाओं में कम्युनिकेशन कर सकते हैं. इसलिए इन स्टूडेंट को विशेष तरह की ट्रेनिंग देकर सहायता केंद्रों पर तैनात किया गया है.
प्रवासी सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
बता दें कि, इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में घूमने के लिए कई वीआईपी के आने की संभावना हैं. ऐसे में उन्हें किसी तरह की कोई भाषा की समस्या ना हो इसको देखते हुए यहां पर विशेष ट्रेनिग देकर स्टूडेंट को तैनात किया हुआ है. वहीं, प्रवासी भारतीय की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन बेहतर तरीके से ध्यान रख रहा है. साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने आने वाले प्रवासियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो , इसका भी बेहतर तरीके से ध्यान रखा गया है.