‘पाकिस्तान से मुंबई में आए 3 आतंकी’, एक कॉल से मुंबई में हड़कंप, फोन पर शख्स ने दिया आतंकी का मोबाइल और गाड़ी नंबर!

मुंबई पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात शख्स ने कॉल कर कंट्रोल रुम को इस बात का दावा किया कि दुबई से 7 अप्रैल को तीन आतंकी मुंबई आए थे। इन आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान से है। इतना ही नहीं फोन करने वाले शख्स ने पुलिस को एक का नाम मुजीब सैय्यद बताया और उसका मोबाइल नंबर और गाड़ी का नंबर भी पुलिस को दिया। खबरों की मानें तो कॉलर का नाम राजा ठोंगे है जिसने कंट्रोल रूम को कॉल किया था। पुलिस इस कॉल के बाद अलर्ट मोड पर आ गई है।