Gurugram में महिला से Work From Home के नाम पर लूट लिए 28 लाख रूपये, फिल्मों के लिए करना था ये काम

सोशल मीडिया पर मौजूद ठग ठगी को अंजाम देने के लिए कई तरह के विकल्प अपना रहे है। कभी नौकरी देने के नाम पर तो कभी फ्री सेवाओं के नाम पर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया जाता रहा है। इस बार भी दिल्ली एनसीआर इलाके में महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां अज्ञात आरोपियों ने महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगा है।हरियाणा में एक महिला के साथ नौकरी दिए जाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। घर बैठकर फिल्म देखने के नाम पर महिला से एक दो नहीं बल्कि पूरे 28 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। एक फर्जी वेबसाइट ने महिला के साथ इस ठगी को अंजाम दिया है।जानकारी के मुताबिक एक फर्जी वेबसाइट से महिला को काम करने का ऑफर मिला जिसमें घर बैठे ही फिल्में देखकर उन्हें रेटिंग देनी थी। इस वेबसाइट के जरिए ही महिला से 28 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में बीते तीन दिनों में ये दूसरी ऐसी घटना हुई है। इससे पहले एक 33 वर्षीय महिला के साथ भी 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा चुका है।पुलिस को जांच में दोनों महिलाओं ने बताया कि उन्हें इस नौकरी के लिए अज्ञात घोटालेबाजों ने संपर्क किया था। इसमें उन्हों कहा गया था कि घर बैठे ही उन्हें फिल्मों को देखकर फिल्मों को रेटिंग और रिव्यू देना है। दोनों महिलाओं को टेलीग्राम के जरिए ग्रुप पर ही नौकरी करने का झांसा दिया गया था। इस ग्रुप में ही महिलाओं को कहा गया था कि वो नौकरी करने से पहले पैसे लगाएं ताकि उन्हें दोगुणे पैसे दिए जाएंगे।गुरुग्राम में, मेहा सेठी (38) के रूप में पहचानी जाने वाली महिला ने सेक्टर 28 से शिकायत दर्ज कराई कि वह पिछले साल दिसंबर में टेलीग्राम के समूह में शामिल हो गई थी। महिला ने शिकायत में बताया कि वो कथित तौर पर बताया गया था कि वह एक फिल्म समीक्षक या एजेंट के रूप में काम करेगी, जिसे एक प्रतिष्ठित अमेरिकी सिनेमा कंपनी ‘अलामो ड्राफ्शहाउस सिनेमा’ के लिए फिल्मों का मूल्यांकन करना होगा। महिला ने दिसंबर से फरवरी तक कई बार फिल्मों की रेटिंग करने के साथ ही अलग अलग कंपनियों को पैसे भेजे। मगर महिला को इन पैसों को भेजने के बाद कोई भी राशि वापस नहीं मिली है। महिला का कहना है कि उन्हें कई महीनों बाद भी कोई राशि वापस नहीं मिली है, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महिला को अधिक और लंबे समय तक धोखा देने के लिए छोटे छोटे लेनदेन किए, ताकि महिला को शुरुआत में ही शक ना हो। पुलिस के अनुसार महिला का विश्वास जीतने के लिए उससे लिए पैसों में से महिला को कुछ कमीशन काट कर राशि वापस की गई थी। साइट पर फिल्मों की रेटिंग के नाम पर महिला से कुल 28 लाख रुपये ठगे गए है।इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि मोबाइल नंबर और लेन-देन का विवरण और वेबसाइट की जांच की जा रही है। इससे पहले नोएडा मामले में, 33 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया था कि उसे शुरू में 10,000 रुपये देने और दोगुना पैसा पाने के लिए एक लिंक पर 30 बार क्लिक करने के लिए कहा गया था। इसके बाद बेहतर रिटर्न के नाम पर और पैसे देने को कहा गया। नोएडा पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है।