सागर (dailyhindinews.com)। 55 साल की मैक्सिकन पर्यटक मार्था जूलिया चार साल पहले खजुराहो घूमने आई. वहां उसकी मुलाकात 25 साल के युवक शेख अमन से हुई. दोनों करीब एक महीने तक साथ रहे. उनके बीच प्यार हो गया और अब दोनों ने छतरपुर एडीएम के कार्यालय में शादी के लिए आवेदन कर दिया है। एडीएम कार्यालय को भी इस शादी पर कोई आपत्ति नहीं हैं लेकिन जांच पड़ताल की जा रही है।
अमन ने बताया कि पहले तो उसके परिजनों ने शादी को मंजूरी नहीं दी, लेकिन उसकी खुशी को देखते हुए अब सहमति दे दी है. युवती ने भी अपने परिजनों से शादी की अनुमति ले ली है।
चार साल पहले अमन खजुराहो में एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में काम करता था. एक दिन मार्था दुकान में आई और वहीं पर उसकी पहली मुलाकात हुई. उसी दिन शाम को वह दुकान से घर जाने के लिए निकला तो मार्केट में मार्था दोबारा मिली. दोनों ने उस समय साथ में चाय पी।
बातचीत के दौरान ही दोनों के बीच कुछ प्यार जैसा हो गया. मार्था ने बताया कि उसे भारत के गांव पसंद हैं। यह सुनकर अगले दिन अमन ने दुकान से छुट्टी ली और उसे कई गांवों में घुमाया. इस दौरान दोनों और नजदीक आ गए. उसके बाद मार्था मैक्सिको वापस चली गई।
शेख अमन ने बताया कि वह स्पेनिश भी जानता है। इसलिए उसे मार्था से उसकी ही भाषा में बात करने में कोई दिक्कत नहीं होती थी. ऐसे में जब वह वापस लौट गई तो भी उनके बीच टेलीफोन पर बातें होती रही।
संयोग से उसी समय लॉकडाउन लग गया. वहीं साल 2021 में अनलॉक होने पर मार्था वापस आई और फिर दोनों साथ रहे. इसके बाद वह वापस चली गई. अमन के मुताबिक वह जब भी खजुराहो आती तो उसके साथ ही रहती. घर में भी आनाजाना था।
शेख अमन ने बताया कि प्यार दोनों में पहले से था, लेकिन इसी साल उसने अपने प्यार का इजहार किया. ठीक उसी वक्त उसने भी अपने दिल की बात बताई. इसके दोनों ने अपने अपने घर वालों के सामने भी अपना इरादा जाहिर कर दिया. थोड़ी बहुत नाराजगी के बाद आखिरकार दोनों के घर वाले मान गए हैं. इसके बाद वकील के माध्यम से उसने ADM कार्यालय में शादी के लिए आवेदन कर दिया है.
शेख अमन के वकील नाजिम चौधरी के मुताबिक आवेदन दे दिया है. चूंकि महिला विदेशी मूल की है, इसलिए उसके परिजनों की रजामंदी और कुछ सरकारी औपचारिकता बाकी है. जल्द ही उसे पूरा कर लिया जाएगा. यदि कोई और अड़चन नहीं आई तो अगले महीने इनकी शादी हो जाएगी. वहीं एडीएम नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है. जल्द ही इस संबंध में फैसला ले लिया जाएगा.