मजाक नहीं है 25% का उछाल, अडानी के इन शेयरों में क्यों लगी लॉटरी?

नई दिल्ली : अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर () में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। कारोबारी सत्र में यह शेयर 25 फीसदी तक उछल गया। पिछले दिनों शेयर में आई भारी गिरावट के बाद इस तेजी ने निवेशकों को बड़ी राहत दी है। शेयर में यह तेजी अडानी ग्रुप के एक बयान के बाद आई। इसमें अडानी ग्रुप ने कहा था कि वह शेयर गिरवी रखकर लिये गए लोन को समय से पहले ही चुका रही है। ग्रुप ने कहा कि वह करीब एक अरब डॉलर के लोन का प्रीपेमेंट कर रही है। हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे थे। लेकिन अब कुछ कंपनियों के शेयरों में रिकवरी दिख रही है। आइए जानते हैं कि आज अडानी ग्रुप कंपनियों (Adani Group Companies) के शेयरों का क्या हाल रहा।अडानी एंटरप्राइजेज में बंपर तेजीअडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज बंपर उछाल दर्ज हुआ। यह शेयर सोमवार को 1572.40 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह बढ़त के साथ 1568.05 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसमें 25 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह शेयर आज 1965.50 रुपये के उच्च स्तर तक गया। वहीं, 1525.05 रुपये के निम्न स्तर तक गया। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 14.63 फीसदी या 230.10 रुपये की बढ़त के साथ 1802.50 रुपये पर बंद हुआ है। इसके साथ ही बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,05,485.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अडानी विल्मर में अपर सर्किटअडानी विल्मर के शेयरधारकों को आज बड़ी राहत मिली है। यह शेयर अपर सर्किट पर बंद हुआ है। यह शेयर 4.99 फीसदी या 19 रुपये बढ़कर 399.40 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर आज 363.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह न्यूनतम 361.40 रुपये तक गया।अडानी पोर्ट में भी बढ़तअडानी पोर्ट का शेयर भी आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह शेयर 1.33 फीसदी या 7.25 रुपये की बढ़त के साथ 553.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 598.70 रुपये तक और न्यूनतम 543 रुपये तक गया। अडानी पोर्ट का आज तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी हुआ है। कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा साल-दर-साल 16 फीसदी गिरा है। वहीं, रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़ा है।अडानी ट्रांसमिशन में मामूली गिरावटअडानी ट्रांसमिशन के शेयर में भी आज निवेशकों ने राहत की सांस ली। यह शेयर आज 0.77 फीसदी या 9.70 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1251.70 रुपये पर बंद हुआ है। यह शेयर आज 1198.35 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 1324.45 रुपये तक और न्यूनतम 1198.35 रुपये तक गया।इन शेयरों में लोअर सर्किटअडानी पावरअडानी पावर का शेयर आज लोअर सर्किट पर बंद हुआ है। कंपनी का शेयर 5 फीसदी या 9.10 रुपये की गिरावट के साथ 173.35 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर आज लोअर सर्किट पर ही खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 186 रुपये तक गया।अडानी ग्रीनअडानी ग्रीन का शेयर भी आज लोअर सर्किट पर खुला था और लोअर सर्किट पर ही बंद हुआ। यह शेयर 5 फीसदी या 44.35 रुपये की गिरावट के साथ 843.20 रुपये पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में यह शेयर अधिकतम 931.90 रुपये तक और न्यूनतम 843.20 रुपये तक गया।अडानी टोटलअडानी टोटल का शेयर भी लोअर सर्किट पर खुला और लोअर सर्किट पर ही बंद हुआ। यह शेयर 5 फीसदी या 77.20 रुपये गिरकर 1467.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में यह अधिकतम 1499.80 रुपये तक गया।सीमेंट कंपनियांअडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी का शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह शेयर 1.32 फीसदी या 26 रुपये बढ़कर 1995.50 रुपये पर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र में यह अधिकतम 2065 रुपये तक गया। अंबुजा सीमेंट का शेयर भी 1.12 फीसदी या 4.25 रुपये बढ़कर 383.70 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर 385 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 406.85 रुपये और न्यूनतन 371.65 रुपये तक गया। अंबुजा सीमेंट ने भी आज तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को टैक्स के बाद 369 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी के स्टैंडअलोन नेट प्रोफिट में 46 फीसदी का उछाल आया है।एनडीटीवी का शेयरअडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी का शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी का शेयर आज 1.07 फीसदी या 2.30 रुपये बढ़कर 216.95 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर आज कारोबार के दौरान अधिकतन 225.35 रुपये तक गया।