नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात के एक होटल में वेटर की नौकरी करने वाले युवक ने फर्जी नामों से पर आठ आईडी बना ली। इसमें से एक के चक्कर में वेस्ट दिल्ली की रहने वाली एक नाबालिग लड़की फंस गई। आरोपी ने नाबालिग से कुछ फोटो मंगाए। उनसे छेड़छाड़ की और फिर लड़की को संबंध बनाने और पैसे लेने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस के अनुसार, आरोपी उससे न्यूड तस्वीरों की डिमांड कर रहा था। लड़की घबरा गई और उसने न्यूड फोटोज भेज दीं। फोटो मिलने के बाद उसने सेक्स की डिमांड शुरू कर दी। पहाड़गंज के एक होटल में बुलाने लगा। नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जहां से वेस्ट दिल्ली साइबर और मायापुरी थाना पुलिस ने आरोपी को कपूरथला पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जतिन है। 22 साल का जतिन कपूरथला पंजाब का रहने वाला है। वह पिछले तीन सालों से यूएई के एक होटल में वेटर की नौकरी कर रहा है। वहां से उसने इंस्टाग्राम पर अपनी फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीय लड़कियों को फंसाने की कोशिश की।नाबालिग से फोटो लिए, मॉर्फ्ड करके न्यूड्स के लिए किया ब्लैकमेलजतिन के चक्कर में वेस्ट दिल्ली में रहने वाली एक नाबालिग लड़की आ गई। जिसके इसने कुछ फोटो मंगा लिए। फिर उन फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें नाबालिग के दोस्तों और घरवालों को भेजने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगा। मिली शिकायत के बाद पुलिस ने इसे पंजाब से पकड़ लिया। इन दिनों यह कपूरथला के उचा डोरा स्थित अपने घर आया हुआ था। पुलिस जांच कर रही है कि इस तरह से इसने कितनी लड़कियों को अपने जाल में फंसाया है।इन बातों का रखें ध्यानसोशल मीडिया पर अनजान लोगों से चैटिंग न करें।मैट्रीमोनियल साइट्स व फ्रैंडशिप की अन्य साइटों पर अनजान से चैटिंग न करें।सोशल मीडिया प्रोफाइल, एक्टिविटी, पसंद व नापसंद पर अनजान शख्स बात करे तो समझ लें साइबर जालसाज है।हेलो बेबी, हाय बेबी सरीखे मेसेज को नजरअंदाज करें।सोशल साइट पर दोस्ती होती है तो उस शख्स को अपनी पर्सनल डिटेल न भेजें।सोशल साइट्स पर लाइफ पार्टनर ढूंढते समय सावधान रहें।नोएडा: इंस्टाग्राम पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील विडियो पोस्ट किएनोएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि उसके परिचित युवक ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली और प्रोफाइल में उसका फोटो भी लगा दी। इसके बाद युवती की तस्वीर के साथ अश्लील गाने का विडियो बनाकर उसपर व अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पोस्ट किया है। युवक की हरकतों से तंग आकर युवती ने थाना खोड़ा में शिकायत दी है।