ओह! दिल्‍ली में ट्रकों के बीच में पिस गई Alto कार, 22 साल की अमनदीप की मौत

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में रविवार रात भयानक हादसा हुआ। दो ट्रकों के बीच फंसकर पैसेंजर कार चकनाचूर हो गई। भीतर बैठी 22 साल की युवती की मौत हो गई। उसके कजन को गंभीर चोटें आई हैं। चंदगीराम अखाड़े वाले ट्रैफिक सिग्‍नल पर कार खड़ी थी। सीसगंज गुरुद्वारे में अरदास करके युवती, उसकी मां और दो मेल कजन कार से नेहरू विहार स्थित घर लौट रहे थे। सिग्‍नल पर एक ट्रक उनकी ऑल्टो कार के आगे खड़ा था। पीछे से तेज रफ्तार में एक ट्रक आया और कार में टक्‍कर मारी। छोटी कार दो ट्रकों के बीच पिचक गई। गाड़ी के लेफ्ट साइड में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। दिल्‍ली पुलिस को रात 11.45 बजे हादसे की सूचना मिली। डीसीपी (नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने कहा कि ‘कार ह‍रमिंदर सिंह उर्फ हैप्पी चला रहे थे। उनकी बुआ पुष्पा और पुष्पा की बेटी अमनदीप कौर भी कार में थीं। हैप्‍पी का कजन मनिंदर सिंह उर्फ बंटी भी कार में सवार था।’हादसे के बाद, हैप्पी और पुष्पा स्‍थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलने में सफल रहे। बंटी और अमनदीप, दोनो बाईं तरफ बैठे थे। वे भीतर फंस गए। घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, कौर ने डॉक्‍टर्स के देखने से पहले ही दम तोड़ दिया। बंटी का इलाज चल रहा है।बस से बांध कर निकाली गई ट्रक में जा धंसी कारपरिवार के करीबी जितेंद्र मोहन ने कहा कि अमनदीप (22) को कार से निकालने में काफी मुश्किल हुई। उन्होंने बताया, ‘दो मोटरसाइकिल वालों और कुछ अन्य लोगों ने पिचक चुकी कार से अमन को निकालने में हेल्प की। उन्‍हें कार को बस से बांधना पड़ा ताकि उसे आगे वाले ट्रक से निकाला जा सके। अमन सीट और CNG सिलिंडर के बीच फंसी थी। उसके सिर पर गहरी चोट आई।’मदन को अमनदीप के भाई, गुरप्रीत उर्फ राजा ने हादसे की जानकारी दी। गुरप्रीत अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम के दर्शन करे सीकर (राजस्थान) गए हैं। मदन ने कहा, ‘आमतौर पर हादसे रैश ड्राइविंग से होते हैं। लेकिन यहां तो वे नियमों का पालन कर रहे थे और ट्रैफिक लाइट के ग्रीन होने का इंतजार कर रहे थे। इसके बावजूद उन्‍हें टक्‍कर मार दी।’मदन ने कहा क‍ि अमनदीप उनके लिए बहन की तरह थी। दोनों का परिवार एक-दूसरे का करीबी है। दोनों के पूर्वज बंटवारे के बाद भारत चले आए थे। बंदी के हाथ में कई फ्रैक्‍चर हैं और जबड़ा टूटा है। उनकी सर्जरी की जा रही है लेकिन हालत स्थिर है।कुछ दिन पहले ही खोला था ब्‍यूटी पार्लर22 साल की अमनदीप ने 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। वह मेकअप की ट्रेनिंग ले चुकी थीं और एक्‍सपर्ट ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट थीं। करीब तीन महीने पहले ही अमनदीप ने मां के साथ मिलकर ब्‍यूटी पार्लर खोला था। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पीछे से टक्‍कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर फरार है। पुलिस ने कहा कि उसकी तलाश की जा रही है।