कॉलेज कैंटीन में खाना खाने के बाद 22 छात्राएं बीमार, मैनेजमेंट ने कहा- बाहर खाने से हुई फूड पॉइजनिंग

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में धीरे-धीरे गर्मी का असर काफी तेज होता जा रहा है. गर्मी का असर अलग-अलग क्षेत्रों में आसानी से देखा जा सकता है. अप्रैल के महीने में जून जैसी गर्मी पड़ने के कारण शहर में कई लोग अलग-अलग तरह से बीमार भी पड़ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में मौजूद सेज यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली तकरीबन 22 छात्रा दूषित खाना खाने के कारण बीमार पड़ गईं. वही बताया जा रहा है कि छात्राएं सेज यूनिवर्सिटी में ही पढती हैं और सेज यूनिवर्सिटी में बने कैंपस के हॉस्टल में ही रहती हैं.

जानकारी के मुताबिक रात में उन्होंने जब कैंपस में मौजूद हॉस्टल के कैंटीन में खाना खाया तो थोड़ी ही देर बाद उनकी हालत खराब हो गई और वह बीमार पड़ गईं. कुछ छात्राएं तो बेहोश भी हो गईं और जैसे ही पूरे मामले की जानकारी हॉस्टल के वार्डन को लगी तो उन्होंने तत्काल छात्राओं को इलाज के लिए राऊ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. 9 छात्राओं को इलाज के बाद हालत बेहतर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. तो वही 13 छात्राएं अभी भी गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में इलाजरत हैं.

छात्राएं बाहर का खाना खाने से हुईं बीमार- हॉस्टल मैनेजमेंट

छात्रा शिवानी सेन का कहना है कि उन्होंने देर रात हॉस्टल में खाना खाया था और छात्रा का यह भी कहना है कि जो खाना उन्होंने हॉस्टल की कैंटीन में सुबह खाया था वही खाना रात को भी हॉस्टल के प्रबंधक ने दिया और उसी दूषित खाने को खाने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें उल्टियां और चक्कर आने लगे. सेज यूनिवर्सिटी के हॉस्टल प्रबंधक का कहना है कि छात्राएं बाहर से खाना खाकर आईं थी और उसके बाद वह बीमारी हुई हैं

वहीं हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना है कि सेज यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. प्रारंभिक तौर पर डिहाइड्रेशन की बात सामने आ रही है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अभी किसी भी छात्र की कोई शिकायत नहीं की है.