2 ऑक्सीजन प्लांट, 100 बेड का कोविड-60 का ICU वार्ड… कोरोना पर बुरहानपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कोरोना नए वेरिएंट को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ एक बैठक भी की गई. इस बैठक में कलेक्टर ने जिला अस्पताल में सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो वहीं आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिलेक्टेड प्राइवेट अस्पतालों की भी जानकारी एवं सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इसी के साथ ऑक्सीजन प्लांट एवं अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. कलेक्टर ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति में भी हल्के-फुल्के भी लक्षण सामने आते हैं तो उसकी जांच कर उसे होम आइसोलेट करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए गए हैं.
बच्चों के वैक्सीनेशन के निर्देश
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अमले को सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए हैं. अब जिले में वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि जिन्होंने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है एवं 12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीका अगर नहीं लग पाया है तो उन्हें भी चिन्हित कर टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा. जिले में अभी तक कोई एक्टिव केस नहीं है, लेकिन कलेक्टर भव्या मित्तल ने आम जनमानस से भी मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की अपील की है.
कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश
वहीं इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश सिसोदिया ने बताया कि जिले में अभी तक कोई एक्टिव केस नहीं है, लेकिन कलेक्टर के निर्देश हमें प्राप्त हो चुके हैं. आज इसी संबंध में एक बैठक भी बुलाई गई थी. जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं, जिनमें आज ही इंदौर से एक ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा, जिसे हमने भरवा लिया है. साथ ही कॉविड वार्ड को भी पुनः से व्यवस्थित कर लिया गया है. जिला अस्पताल में 100 बेड का एक कोविड वार्ड एवं 60 बेड का आईसीयू वार्ड उपलब्ध है, जिसमें गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी.
दोनों ऑक्सीजन प्लांट चालू
जिले में ऑक्सीजन प्लांट दोनों ही चालू अवस्था में हैं एवं कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जिला अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश सिसोदिया ने कहा कि किसी को भी अगर हल्के-फुल्के लक्षण दिखाई दें एवं महसूस अगर हो रहे हों तो वह तत्काल जिला अस्पताल में संपर्क करें एवं अपने आप को कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेट कर डॉक्टरों के दिशा-निर्देश पर अमल करें एवं जिस किसी को भी अभी तक बूस्टर डोज नहीं लग पाया है तो वह भी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं. खुद सुरक्षित रहें एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें.