पता पूछने के बहाने घर में घुसे 2 शातिर, मोबाइल चार्जर से महिला को बांधा, लाखों के गहने किए पार

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दिन दहाड़े कट्टा अड़ाकर नलखेड़ा थाने से चंद कदम दूर लूट की बड़ी वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया है. बाइक से आए 2 लुटेरे घर मे घुसकर महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए सहित सोने चांदी के गहने लूट कर ले गए. वारदात के समय घर के अन्य सदस्य काम से बाहर गए हुए थे. इस दौरान महिला घर मे अकेली थी, शायद इस बात की जानकारी लुटेरों को लग चुकी थी. अपराधियों ने महिला के हाथ पैर बांधकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. नलखेड़ा नगर के मुख्य मार्ग पर पुलिस थाने के समीप सुबह 9 बजे के लगभग लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने कहा कि नलखेड़ा निवासी गजेंद्र खंडेलवाल के घर के बाहर किराए की दुकान में डॉक्टर का पता पूछने के बहाने 2 युवक उनके अंदर घर मे घुस गए. कट्टा अड़ाकर घर मे अकेली महिला के हाथ पैर मोबाइल चार्जर और साड़ी से बांध दिए. महिला का मंगलसूत्र सहित घर मे रखी नगदी व सोना चांदी के जेवरात लूटकर ले गए.
CCTV कैमरे किए जा रहे चेक
बाद में महिला ने परिजनों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. परिजनों ने नलखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी. घटना के समय नलखेड़ा थाना प्रभारी कानून व्यवस्था बनाने के लिये समीप थाना सुसनेर में ड्यूटी दे रहे थे. घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी एसडीओपी के साथ घटना स्थल पहुंचे. एडिशनल एसपी नवल सिंग सिसोदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा डॉग स्कवार्ड और एफएसएल टीम द्वारा भी जांच कराई जा रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये जा रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अलग अलग टीमो के माध्यम से भी जांच करवाई जा रही है.
लुटेरों ने पल्सर बाइक का किया इस्तेमाल
फरियादी के मकान के नीचे की दो दुकान किराये पर दे रखी हैं, जिसमें से एक दुकान में रख प्राइवेट डॉक्टर के द्वारा लोगो का उपचार किया जाता है. इसी डॉक्टर के बार मे पूछताछ के बहाने आरोपी महिला के घर तक पहुंचे थे इस लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हुए. बताया जा रहा है कि पल्सर बाइक का इस लूट की वारदात में इस्तेमाल किया गया है. दिन दहाड़े हुई इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. पुलिस भी लूट की इस वारदात को ट्रेस करने में जुट गई है.