महाराष्ट्र के बुलढाणा में पुलिस ने एक सोशल मीडिया मंच पर छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर 19 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस को आरोपी के खिलाफ एक शिकायत मिली जो जिले की खामगांव तहसील के बोरी अडगांव का निवासी है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने (आरोपी) इंस्टाग्राम पर मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज और 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर भादंसं की धारा 295ए (जानबूझकर किए गए दुभार्वनापूर्ण कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया है।’’
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
कुछ स्थानीय लोगों ने उसके सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्ति की और विरोध में टायर जलाए।