बिहार के 17 नगर निगमों को मिले नए मेयर और डिप्टी मेयर, पटना में ‘पिंक पावर’ का जलवा, देखिए आपके यहां किसकी हुई जीत

पटना : बिहार के 17 नगर निगमों को नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया है। पटना समेत 17 नगर निगमों के अलावा कुल 68 निकायों में मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कई उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिखी। पटना में मेयर पद के लिए सीता साहू ने एक बार फिर से जीत हासिल किया। वहीं, दूसरे नंबर पर महजबी रहीं। डिप्टी मेयर पद पर रेशमी चंद्रवंशी ने जीत हासिल की। इन्होंने अंजना गांधी को मात दिया।

पटना में सीता और रेशमी को मिली जीत
बिहार के नगर निगमों में कई जगहों पर ‘पिंक पावर’ दिखा। पटना में मेयर की कुर्सी सीता साहू के पास रही तो डिप्टी मेयर के तौर पर रेशमी चंद्रवंशी को कामयाबी मिली। पटना नगर निगम के मेयर पद पर सीता साहू और मजहबी के बीच में कांटे की टक्कर दिखी। बाद में वोटों का अंतर काफी बढ़ गया। सीता साहू को 51484 तो मजहबी को 32955 वोट मिले। आखिर में सीता साहू ने 18,529 वोटों से जीत दर्ज कीं।

17 नगर निगमों के मेयर और डिप्टी मेयर के नाम

मेयर मेयर डिप्टी मेयर
पटना सीता साहू रेशमी चंद्रवंशी
गया गणेश पासवान चिंता देवी
आरा इंदु देवी पूनम देवी
भागलपुर वसुंधरा लाल सलाउद्दीन अहसन
समस्तीपुर अनीता राम रामबालक पासवान
दरभंगा अंजुम आरा नाजिया हसन
मुजफ्फरपुर अनिता देवी डॉ. मोनालिसा
सासाराम काजल कुमारी सत्यवंती देवी
छपरा राखी गुप्ता रागिनी
पूर्णिया विभा कुमारी पल्लवी
बेगूसराय पिंकी देवी अनीता देवी
बेतिया गरिमा देवी सिकारिया गायत्री देवी
बिहारशरीफ अनीता देवी आयशा शाहीन
मोतिहारी प्रीति गुप्ता लालबाबू प्रसाद
सीतामढ़ी रौनक जहां आशुतोष कुमार
मुंगेर कुमकुम देवी खालीद हुसैन
कटिहार उषा देवी अग्रवाल मंजूर खान