12 दिन में 15 मौतें, आज तो 980 केस, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार सच में डराने लगी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले () तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 () के 980 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमण दर 25.98 प्रतिशत दर्ज की गई। कोरोना की इस पॉजिटिविटी रेट () का मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में पिछले 12 दिनों में कोरोना वायरस से संबंधित 15 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और कर्मचारियों की उपलब्धता और तैयारियों का पता लगाना था। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 699 नये मामले सामने आए जबकि चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं सोमवार को कोविड-19 के 484 मामले आये और इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण की दर 26.58 फीसदी थी।दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सुरेश कुमार ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में केवल 10 मरीज भर्ती हुए हैं, जबकि कोविड-19 के मरीजों के लिए रिजर्व 440 बेड खाली हैं। सुरेश कुमार ने हाल ही में कोविड-19 से संबंधित मौतों को लेकर कहा कि जिन लोगों को तपेदिक, कैंसर, फेफड़ों की पुरानी बीमारी आदि जैसी गंभीर बीमारियां थीं, वे ही संक्रमण के शिकार हुए। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी मामले सामने आएंगे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।