Maharashtra में कोविड-19 के 1,086 नए मामले, एक मरीज की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,086 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,53,377 हो गई, जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,48,471 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले, बुधवार को राज्य में संक्रमण के 1,115 नए मामले सामने आए थे।इसे भी पढ़ें: Gadkari threat case: पुलिस ने आरोपी के दाऊद गिरोह, लश्कर, पीएफआई से संबंध होने का दावा किया
अधिकारी के मुताबिक इस दौरान राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 806 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 79,99,206 हो गई, जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,700 है।