Maharashtra: फीस के मुद्दे पर उल्हासनगर में निजी स्कूल में तोड़फोड़ के आरोपी मनसे के 10 कार्यकर्ता गिरफ्तार

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में फीस वृद्धि को लेकर एक निजी स्कूल में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कम से कम 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हिल लाइन थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।इसे भी पढ़ें: Election Commission को प्रधानमंत्री के हाथों की कठपुतली बनाने का प्रयास कर रही सरकार: कांग्रेस
अधिकारी ने कहा, “फीस में कटौती की मांग कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में धावा बोल दिया और खिड़कियों के शीशे व परिसर में मौजूद अन्य सामग्री तोड़ दी। उन्होंने स्कूल के नाम वाले बोर्ड पर भी रंग पोत दिया।”
अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम स्कूल पहुंची और उपद्रवियों को पकड़ लिया।