एक करोड़, डेढ़ करोड़…. मंधाना सबसे महंगी प्लेयर, किस टीम में कौन सी खिलाड़ी

मुंबई: भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिये यहां सोमवार को हुई नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने बोली की टक्कर में मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा।

नीलामी में 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि हासिल करने में सफल रहीं, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रुपए देकर हासिल किया।

आइए एक नजर डालते हैं नीलामी के बाद 5 टीमों के स्क्वॉड पर…

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (3.40 करोड़)सोफी डिवाइन (50 लाख)एलिसे पेरी (1.70 करोड़)ऋचा घोष (1.90 करोड़)रेणुका सिंह (1.50 करोड़)इंद्राणी रॉय (10 लाख) आशा शोभना (10 लाख) एरिन बर्न्स (30 लाख) हीथर नाइट (40 लाख) डेन वैन नीकर्क (30 लाख)प्रीति बोस (30 लाख)कोमल जंजाद (25 लाख) पूनम खेमनार (10 लाख) मेगन शट्ट (40 लाख) सहाना पवार (10 लाख) दिशा कासत (10 लाख) कनिका आहूजा (35 लाख)श्रेयंका पाटिल (10 लाख).

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (1.80 करोड़)नतालिया स्किवर (3.2 करोड़) एमिलिया कर (1 करोड़)यस्तिका भाटिया (1.50 करोड़)पूजा वस्त्राकर (1.90 करोड़) इसी वॉन्ग (30 लाख) हीथर ग्राहर (30 लाख)अमनजोत कौर (50 लाख) धरा गुज्जर (10 लाख) साइका इशाक (10 लाख) हेली मैथ्यूज (40 लाख) क्लो ट्रायन (30 लाख)प्रियंका बाला (20 लाख) हुमैरा काजी (10 लाख) नीलम बिष्ट (10 लाख) जिंतमणि कलिता (10 लाख)सोनम यादव (10 लाख).